आत्मघाती बम धमाकों में झुलसा मूबी शहर, 60 से अधिक लोगों की मौत


एजेंसी

कानो। नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक मस्जिद और एक बाजार में हुए आत्मघाती बम धमाकों में 60 से अधिक लोग मारे गए। इन दो आत्मघाती हमलों में बोको हराम का हाथ जान पड़ता है। ये धमाके एडमावा प्रांत की राजधानी योला से करीब 200 किलोमीटर दूर मुबी में मंगलवार दोपहर एक बजे के बाद हुए। अदामावा के सूचना एवं रणनीति राज्य आयुक्त अहमद साजोह के हवाले से बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने मंगलवार को इन हमलों को अंजाम दिया। पहला विस्फोट मस्जिद के अंदर हुआ, जबकि दूसरे आत्मघाती हमलावर ने उसी मस्जिद के बाहर एक कपड़ों के बाजार के पास विस्फोटक उपकरण सहित खुद को उड़ा लिया। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के इमाम गार्की ने बताया कि पुलिस और रेडक्रॉस के संयुक्त आकलन में पाया गया कि 26 लोग मारे गये हैं और 56 घायल हुए हैं। घायलों में से 11 की हालत नाजुक है। लेकिन मुबी जनरल हॉस्पीटल के एक मेडिकल सूत्र ने बताया कि अस्पताल में 37 शव लाये गये हैं जबकि राहत अभियान में लगे एक बचावकर्मी का कहना है कि उसने 42 शव और 68 घायलों को गिना है। एक स्थानीय निवासी मुहम्मद हामिदू ने कहा, श्श्कब्रिस्तान छोड़ने से पहले मैंने 68 लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। वहां और शव परिवारों द्वारा लाये जा रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *