आज लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। इस वजह से सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले पीएनबी घोटाले को घोटाले को लेकर टीएमसी के सांसदों ने संसद के भीतर गांधी प्रतिमा के अंदर प्रदर्शन किया। वहीं राज्यभा में भी हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही संसद पहुंचे वहां मौजूद बीजेपी सांसदों ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बीजेपी सांसदों ने विक्ट्री साइन बनाकर उत्साह दिखाया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *