सौरिख में एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लगने से उसमें सवार 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। कार में डेढ़ साल का बच्चा भी अपनी मां के साथ मौजूद था। रात करीब 2:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सीवान से दिल्ली जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सौरिख के पास डिवाइडर से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई। घटना के दौरान कार सवार सभी छह लोगों की जलकर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची सौरिख थाना पुलिस मृतको की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नही चल सका। दुर्घटना के दौरान कार की खिड़की खुल जाने से करीब डेढ़ साल के एक बच्चे और एक पुरुष का शव बाहर निकल आया था। शव के पास ही एक मोबाइल फोन सड़क पर पड़ा मिला। जिसमे मिले नम्बरो पर कॉल कर के पुलिस ने घटना की सूचना मृतको के परिजनों को दी। बताया गया कि कार में छह लोग सवार थे। सभी लोग सीवान से दिल्ली जा रहे थे। हालांकि जानकारी मिलने के बाद मृतको के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निकल दिए है। फिलहाल पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज जिला अस्पताल भेजे हैं।