आगरा एक्सप्रेस-से फिर भरेंगे उड़ान लड़ाकू विमान, 22 अौर 23 बंद रहेगा ट्रैफिक

आगरा एक्सप्रेस-वे से एक बार फिर लड़ाकू विमान उड़ान भरेंगे। खंभुली गांव के पास हवाई पट्टी के रूप में विकसित किए गए एक्सप्रेस-वे पर 24 अक्तूबर (मंगलवार) को वायु सेना के जेट फाइटर और मालवाहक विमान उतरेंगे और यहीं से उड़ान भरेंगे। इसके लिए सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का काम शुरू कर दिया गया है। वायु सेना और यूपीडा के अधिकारियों ने शनिवार सुबह एयर स्ट्रिप की बारीकी से जांच की। यहां की धूल मशीनों से साफ की गई। दोनों तरफ स्थित ग्रीन फील्ड में हरी घास रोपी जा रही है।  एलएंडटी कंपनी के अवर अभियंता रवि के अनुसार एयर स्ट्रिप की सफाई जरूरी है, जिससे लड़ाकू विमानों के उड़ान में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। यूपीडा की ओर से प्रदेश एवं जिला मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों के बैठने के लिए करीब दो हजार कुर्सियां लाई गई हैं और टेंट लगाया जा रहा है।  अधिकारियों के बैठने का इंतजाम हवाई पट्टी के समानांतर सर्विस रोड पर किया जा रहा है। आम जनता हवाई पट्टी के दोनों तरफ स्थित सर्विस रोड से जेट विमानों को प्रवेश करते देख सकेगी। उधर हवाई पट्टी के पूर्वी छोर पर एयरफोर्स के अधिकारियों के लिए मंच और टिनशेड में कंट्रोल रूम बनाया गया है। अधिकारियों की देखरेख में एयर स्ट्रिप पर टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 23-24 को एक्सप्रेस-वे से जाने पर रोक फाइटर प्लेन की लैंडिंग के चलते आगरा एक्सप्रेस वे पर 23 अक्तूबर की सुबह 10 बजे से 24 अक्तूबर दोपहर दो बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। यह जानकारी चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) यूपीडा ने जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में दी है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *