आखिर क्यों लग रही शव लाने में देरी, दिल के दौरे से नहीं मरी श्रीदेवी


एलायंस टुडे ब्यूरो

नई दिल्ली। बॉलीवुड की महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की 24 फरवरी को मौत हो गयी। यह खबर पिछले चार दिनों से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में छाई हुई है। वहां की पुलिस पिछले तीन दिनों से इस बात की जांच करने में जुटी है कि आखिर इस हादसे के पीछे की असली वजह क्या है। आखिर क्या कारण है कि पोस्टमार्टम के बावजूद अब तक क्लियरेंस नहीं मिल पाया है। श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनकी मौत की वजह होटल के बाथटब में नशे की हालत में बेहोशी बताई गई है। फिल्म इंडस्ट्री और करोड़ों फैन्स के शोकाकुल के बीच दुबई सरकार ने सोमवार को साफ किया कि सुपर स्टार की मौत बाथटब में अचेत हालत में हुई है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि जब श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है उसके बावजूद उनका शव अभी तक भारत क्यों नहीं आया है क्योंकि उनकी मौत का मंगलवार को चार दिन हो चुका है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि श्रीदेवी का शव लाने में और देरी हो सकती है। दुबई पुलिस ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि एक अन्य क्लियरेंस लेने के जरुरत है। उसके बाद ही श्रीदेवी के शव को भेजा जा सकेगा। यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बताया है कि दूतावास को यह सूचना दी गई है कि दुबई पुलिस एक अन्य क्लियरेंस के बाद ही श्रीदेवी का शव ले जाने की अनुमति देगी। हालांकि, इसमें यह साफ नहीं किया गया है कि किस तरह के क्लियरेंस देने की जरूरत है। सूरी ने बताया कि यह आंतरिक प्रक्रिया है जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। दुबई सरकार ने एक ट्वीट में कहा कि पुलिस ने इस केस को दुबई पब्लिक प्रोसिक्यूशन के पास ट्रांसफर कर दिया है। जो इस केस की अब सभी कानूनी पहलुओं के साथ देखेगा। दुबई सरकार के मीडिया ऑफिस ने ट्विटर पर कहा- “पोस्टमार्टम रिपोर्ट का विश्लेषण पूरा होने के बाद दुबई पुलिस मुख्यालय ने आज (सोमवार) ने कहा कि भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत होटल के बाथटब में बेहोशी के चलते हुई है।” दुबई के अखबार खलीज टाइम्स ने बताया कि श्रीदेवी के शव पर मंगलवार दोपहर तक लेप लगाया जा सकता है। शव को छोड़ने में हो रही देरी और डूबने से हुई मौत ने 54 वर्षीय श्रीदेवी की मौत पर जारी सस्पेंस को और गहरा कर रख दिया है। यह साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से अभिनेत्री बेहोश हुई और जो शुरुआती मौत की वजह दिल का दौर पड़ना बताया जा रहा था उसमें कितना दम है। श्रीदेवी की मौत की ख़बर रविवार की सुबह 3 बजे आयी। जिसके बाद पूरे देश शोक में डूब गया। श्रीदेवी को काफी करीब से जाननेवाले यह नहीं बता पा रहे थे कि पिछले हफ्ते दुबई में कई शादियों में शामिल हुई ने कैसे अचानक अंतिम सांस ले इस दुनिया से रुखसत हो गई। उनका परिवार रविवार को उनकी मौत की घोषणा के बाद अभी तक कुछ नहीं बोला है और वे मीडिया से अपील की है कि उनसे संपर्क नहीं करें क्योंकि इस वक्त वे भारी शोक में डूबे हुए हैं। श्रीदेवी अपनी पीछे अपने पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर और दो बेटी जानवी और खुशो को छोड़ गई। दुबई के गल्फ न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अभिनेत्री नशे की हालत में थी। उनकी बाथटब में डूबने के चलते मौत हुई। हालांकि, इसे की पुष्टि व्यक्तिगत तौर पर नहीं की गई है। गल्फ न्यूज ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है- “जांच इस वक्त भी चल रही है ताकि हादसे के वक्त की परिस्थिति

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *