अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के स्थल ढाका के शेरे ए बांग्ला स्टेडियम की आउटफील्ड को ‘खराब’ करार दिया है। बांग्लादेश ने इस मैच में आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर अपने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा था।यह उसकी आस्ट्रेलिया पर टेस्ट मैचों में पहली जीत थी। आईसीसी के एक बयान के अनुसार, ‘‘आईसीसी के मैच रेफरी जैफ क्रो ने आईसीसी पिच एवं आउटफील्ड जांच प्रक्रिया के अनुच्छेद तीन के तहत अपनी रिपोर्ट आज आईसीसी को सौंपी जिसमें उन्होंने आउटफील्ड को लेकर चिंता व्यक्त की है। ’’इसमें कहा गया है कि रिपोर्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेज दी गयी है जिसे इस पर 14 दिन के अंदर जवाब देना होगा। उनके जवाब की आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट ज्योफ अलारडाइस और आईसीसी मैच रेफरी पैनल में शामिल रंजन मदुगले समीक्षा करेंगे।