एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री और अफसरों के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार दोपहर को बैठक कर फैसला लिया है कि राजधानी में 17 जून तक निर्माण कार्य पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान निगम और संबंधित विभाग इस पर नजर रखेंगे। राजधानी में अचानक बढ़े प्रदूषण के स्तर के चलते यह फैसला लिया गया है।
दोपहर करीब तीन बजे आपात बैठक बुलाई गई। इसके साथ अगले माह 15 जुलाई से 15 सितंबर तक एक माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें जगह चिंह्ति कर पौधारोपण भी किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली के अलावा पंजाब के कई शहरों में भी धूल भरी आंधी तूफान से लोग परेशान हैं। चंडीगढ़ में विमानों की आवाजाही पर भी इस मौसम का असर पड़ा है। देश के कई इलाकों में आंधी और बाढ़ की वजह से लोगों के मारे जाने की भी खबर है।