एलायंस टुडे ब्यूरो
अयोध्या। रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान दो नवंबर 1990 को गोलीकांड में मारे गए कोलकाता निवासी रामकुमार कोठारी व शरद कोठारी की बहन ने सीएम योगी आदित्य नाथ को पत्र लिखकर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सीएम समेत डीजीपी व एसएसपी को भी पत्र लिखा है। उन्होंने बताया है कि केस नहीं दर्ज होने पर वह न्यायालय का सहारा लेंगी। दो नवंबर 1990 को रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान अयोध्या पहुंचे कारसेवकों पर पुलिस ने गोलियां चलाई थीं। इसमें कई कारसेवकों की मौत हो गई थी। इन कारसेवकों में कोलकाता के खैलात घोसलेन थाना जोड़ाबागान के दो सगे भाई रामकुमार कोठारी व शरद कोठारी भी शामिल थे। उस समय सपा की सरकार थी और मुलायम सिंह यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। अयोध्या आई इन भाइयों की बहन पूर्णिमा कोठारी ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत में बताया कि उनके पिता हीरालाल कोठारी व मां सुमित्रा ने कई बार अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वह अपने भाइयों पर गोली चलवाने वाले आरोपी मुलायम सिंह यादव पर आपराधिक साजिश व हत्या का केस दर्ज कराना चाहती हैं। पूर्णिमा का कहना है कि घटना के समय के कई प्रत्यक्षदर्शी गवाह आज भी मौजूद हैं। मैं उनसे मिली हूं, वह सभी गवाही देने को भी तैयार हैं। बता दें कि उन्होंने आठ मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डीजीपी यूपी व एसएसपी फैजाबाद को पत्र सौंपा है।