एलायंस टुडे ब्यूरो
मुम्बई। अभय देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म नानू की जानू को लेकर व्यस्त हैं। वहीं खबर आ रही है कि आनंद एल राय की फिल्म जीरो में अभय देओल को कैमियो करते देखा जाएगा। खबर थी कि इस फिल्म में अभय कटरीना कैफ से रोमांस करते नजर आयेंगे लेकिन खुद अभय ने इस खबर को खारिज कर दिया है। अभय देओल ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म नानू की जानू के प्रमोशन के दौरान, शाहरुख खान की फिल्म जीरो पर भी बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म में मेरा बहुत छोटा सा रोल है। मैंने ज्यादा कुछ नहीं किया है। फिल्म में मेरा बस एक सीन है जहां मैं शाहरुख और कटरीना हैं। बता दें कि आनंद एल राय की इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान भी कैमियो करते दिखाई देंगे। सलमान को एक गाने के लिए लिया गया है और खबर है कि जहां शाहरुख खान फिल्म के कटरीना के फैन का किरदार निभा रहे हैं वहीं सलमान कटरीना के हीरो बने दिखाई देंगे। शाहरुख खान फिलहाल कटरीना कैफ के साथ इस फिल्म की शूटिंग वसई फोर्ट में कर रहे हैं। फिल्म जीरो में शाहरुख और कटरीना के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। गौरतलब है कि जीरो को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है।