अब वैज्ञानिकों ने बना दिया पानी में चलने वाला रोबोट, जानें इसकी कई खास बातें


एलायंस टुडे ब्यूरो

लाॅस एंजिलिस। वैज्ञानिकों ने मछली जैसे दिखने वाले एक पारदर्शी और नए किस्म का रोबोट विकसित किया है जो बिना किसी इलेक्ट्रिक मोटर के खारे पानी में खामोशी से तैर सकता है। रोबोट खुद को आगे बढ़ा सके इसके लिए अमेरिका की यूनवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के इंजीनियरों और समुद्री जीव विज्ञानियों ने पानी से भरी कृत्रिम मांसपेशियों का इस्तेमाल किया है। पैर के आकार जितना लंबा यह रोबोट असल में पारदर्शी भी है और यह सतह पर रहने वाले एक इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड से जुड़ा रहता है। इस रोबोट का निर्माण भविष्य की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है जहां ये सौम्य रोबोट मछलियों और अकशेरुकी ( बिना रीढ़ वाले जीव ) को नुकसान पहुंचाए या परेशान किए बिना उनके साथ तैर सकते हैं। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि समुद्री जीवन का पता लगाने के लिए बने पानी के नीचे चलने वाले ज्यादातर वाहन सख्त होते हैं और इनमें बहुत आवाज करने वाले इलेक्ट्रिक मोटर लगे होते हैं। इस रोबोट से जुड़े सभी प्रकार के विवरण साइंस रोबोटिक्स पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *