एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। द. अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है। इसी बीच रैना ने कप्तान विराट कोहली को एक ऐसा टिप्स दिया है, जो उन्हें अगले साल वर्ल्ड चैंपियन बनने में काफी मदद करेगा। दरअसल रैना ने विराट कोहली को वो समय याद दिलाया जब जीत के दरवाजे पर खड़ी टीम इंडिया वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान से बुरी तरह हारी थी। वहीं 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को कड़े मुकाबले में फाइनल की दौड़ से बाहर किया था। रैना का कहना है कि विराट कोहली इस हार को अभी तक भूले नहीं है। इस हार का दर्द उनकी आंखों में साफ झलकता है। हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने अपनी कप्तानी और खेल में काफी सुधार किया है, जो उन्हें 2019 का वर्ल्ड कप दिलवा सकता है। बता दें कि मौजूदा द. अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान ने चार बेहतरीन शतक लगाए हैं। विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना ने कहा कि कप्तान विराट कोहली इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह बरकरार रहा तो 2019 वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीतेगी। इतना ही नहीं, रैना ने कहा कि इस मेगा टूर्नामेंट में कप्तान विराट कोहली श्मैन ऑफ द टूर्नामेंटश् भी बन सकते हैं।