अब टीके लगवाने से खत्म होगी कैंसर की बिमारी, देखें


एजेंसी

लंदन। ब्रिटिश के कई विशेषज्ञों ने दावा किया है की एक ऐसी दवा बनाएंगे जिसकी मदद से शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होगा है और यह कैंसर कारक कोशिकाओं का खत्मा कर देगा। विशेषज्ञ इस दवा से पुरुषों में होने वाले सबसे प्रचलित प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करने का दावा भी कर रहे हैं। भविष्य में बीमारी होने से बचाएगी दवा क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के विशेषज्ञों ने एक अध्ययन में प्रोस्टेट कैंसर को जड़ से खत्म करने वाली करामाती दवा बनाने का दावा किया है। इनका दावा है कि यह एक तरह का टीका है, जो कम उम्र के पुरुषों को दिया जाएगा। इससे भविष्य में उन्हें प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर बीमारी होने का खतरा न के बराबर रह जाएगा। शोधकर्ताओं का दावा है कि यह टीका इनसान के प्रतिरक्षा तंत्र की क्षमता बढ़ता है, जिससे यह शरीर में कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं के जन्म लेते ही उनका खत्मा कर देगा। विशेषज्ञों का कहना है कि यह टीका शरीर के जेनेटिक संदेशवाहक आरएनए का इस्तेमाल करेगा, जो प्रतिरक्षा तंत्र को प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओं की पहचान करने में मदद करेगा। शोधकर्ता लैब में इसका परीक्षण कर इस नतीजे पर पहुंचे हैं। अब इस दवा के और गहन अध्ययन के लिए वे चूहों पर परीक्षण करने जा रहे हैं। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि चूहों पर सफल परीक्षण के बाद इनसानों पर इसका ट्रायल किया जा सकेगा। प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए विशेषज्ञ कई वर्षों से आरएनए टीका बनाने की कोशिश में लगे हुए था। मगर वे यह नहीं समझ पा रहे थे कि इसे प्रतिरक्षा तंत्र तक कैसे पहुंचाया जाए। इसकी एक सबसे बड़ी समस्या यह थी कि अगर आरएनए को रक्त में सीधे पहुंचा दिया जाए तो यह पूरे शरीर में घूमता रहेगा और इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं तक पहुंचने से पहले ही नष्ट हो जाएगा। प्रमुख शोधकर्ता प्रेफेसर हेलेन मैककार्थी का कहना है कि शोधकर्ताओं ने इस समस्या का हल ढूंढ लिया है। उन्होंने आरएनए को पेप्टाइड के साथ शरीर में पहुंचाने का विकल्प तलाशा है। इससे दवा कैंसर कारक सेल तक बिना किसी व्यवधान के पहुंच सकेगी और इसे रक्त में सीधे न डालकर व्यक्ति की त्वचा के रास्ते पहुंचाया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *