अब अमेरिकी में विदेशियों की एंट्री की और सख्त जांच होगी-ट्रंप

मंगलवार को न्यूयॉर्क में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी को और सख्ती बरतने के आदेश दे दिए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पूरी दुनिया में अब इस हमले को लेकर ट्विटर और फेसबुक पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की तो वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हमले की निंदा की है।

ट्रंप ने दी राजनीति न करने की सलाह 
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि हमले के बाद अमेरिका आने वाले हर व्यक्ति को कड़ी जांच से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन ऐसे हमलों के लिए किसी भी सूरत में राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम इस्लामिक स्टेट को मध्यपूर्व और अन्य जगहों पर हराने के बाद उसे हमारे देश में घुसने या लौटने नहीं देंगे। बहुत हो चुका।’

ओबामा और पीएम मोदी ने भी की निंदा 
वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं और मिशेल हमले के बाद से ही पीड़ितों के बारे में सोच रहे हैं। साथ ही उन लोगों का ख्याल भी आ रहा है जो हर पल न्यूयॉर्क को सुरक्षित रखने की कोशिशें करते रहते हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर इस हमले का खौफनाक मंजर बयां किया है। उन्होंने बताया है कि उनके घर से बस पांच ब्लॉक दूर ही इस हमले को अंजाम दिया गया है। इन सबसे अलग अब सोशल मीडिया पर अमेरिका में इस्लाम को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *