अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ भीषण बम विस्फोट, हुई 26 लोंगो की मौत

एजेंसी

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को भीषण बम विस्फोट हुआ। लगातार आतंकी हमलों की मार झेल रहे अफगानिस्तान को एक बार फिर आतंकियों ने निशाना बनाया। इस धमाके में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और घटनास्थल पर जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। विस्फोट के बाद घटनास्थल पर दर्दनाक दृश्य देखा गया। बता दें कि गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने काबुल में हुए भीषण बम धमाके में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि इससे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 24 फरवरी को सिलसिलेवार आत्मघाती बम विस्फोट हुए थे। जिसमें 23 लोगों की जान गई थी। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में तालिबान और आईएस जैसे खतरनाक आतंकी समूहों ने अफगानिस्तान में अपने हमलों की संख्या बढ़ा दी है। यहां पिछले साल ऐसे हादसों से करीब 1700 नागरिकों से ज्यादा मौत हुई है। बता दें कि अफगानिस्तान में सबसे बड़ा हमला मई, 2017 में हुआ था, जहां ट्रक बम ब्लास्ट की वजह से 150 लोगों की जाने गईं थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *