एलायंस टुडे ब्यूरो
नई दिल्ली। पद्मावत फिल्म के विरोध के कारण फिल्म उद्योग में डर समा गया है। इन दिनों कोई भी किसी भी फिल्म पर आपत्ति ले लेता है। बात मनवाने के लिए हिंसा का सहारा लेना आम बात हो गई। पद्मावत फिल्म किस तरह बनी और रिलीज हुई सभी जानते हैं। फिल्म को रुकवाने के लिए अथक प्रयास किए गए और अभी भी देश के कई हिस्सों में फिल्म रिलीज नहीं हुई है।
झांसी की रानी के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका का भी विरोध शुरू हो गया है। इसमें कंगना रनौट लीड रोल में हैं। आपत्ति लेने वालों ने फिल्म देखी ही नहीं है और विरोध शुरू कर दिया है। जबकि फिल्म की शूटिंग की अभी खत्म नहीं हुई है। इस तरह की घटनाओं से उन निर्माताओं में खौफ पैदा होना स्वाभाविक है जो करोड़ों रुपये फिल्म पर लगाते हैं। कलाकार भी भयभीत हो जाते हैं क्योंकि उनकी नाक काटने या जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं।