एलायंस टुडे ब्यूरो
लखनऊ। वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के सामने ओवरब्रिज का एक स्पैन गिरने की घटना पर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है। उन्होंने इस घटना की सूचना मिलते ही ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यहां योगी आदित्यनाथ सरकार से यह अपेक्षा करता हूं कि वारणसी के इस हादसे में वह केवल मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागेगी। इस मामले में सरकार से पूरी ईमानदारी से जांच की भी अपेक्षा है। उम्मीद है कि सरकार ईमानदारी से इस हादसे की जांच करवायेगी। वाराणसी में पुल हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दुख जताया है। अखिलेश ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह लोग वहां पर बचाव दल का पूरा सहयोग करेंगे। इसके साथ ही भाजपा सरकार के लिए उन्होंने कहा है कि वह इस हादसे में सिर्फ मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागे, घटना की जांच करवाएं। अखिलेश यादव ने कहा कि वहां पर फंसे लोगों को बचाने के लिए मैं वहां के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह लोग बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें। वाराणसी में पुल के हादसे में लोगों को बचाने के लिए मैं वहाँ के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें और सरकार से ये अपेक्षा करता हूँ कि वो केवल मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागेगी बल्कि पूरी ईमानदारी से जाँच करवायेगी।
इससे पहले वाराणसी हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य ने गहरा दुख जताया। सूबे की सरकार की तरफ से जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी रवाना हो गए हैं। वह दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे। उनके साथ राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी भी गए हैं।