अक्षय की नई फिल्म ‘गोल्ड’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय के इस जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उनकी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का पोस्टर रिलीज किया गया। ये फिल्म 2018 में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी।
पिछले कुछ समय से ऐसे लगने लगा है कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) अक्षय की फिल्मों के नाम हो चुके हैं। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने इसे अपने दिल के बहुत करीब बताया है। ‘गोल्ड’ से टीवी स्टार मौनी रॉय बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, फिल्म में कुणाल कपूर और अमित साध भी नजर आएंगे।
फिल्म को रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की जोड़ी प्रोड्यूस कर रही है जबकि रीमा काग्टी ने डायरेक्शन का जिम्मा संभाला है। रीमा काग्टी इससे पहले आमिर खान की ‘तलाश’ भी डायरेक्ट कर चुकी हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *